Giridih : पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने नया परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति है. हेमंत सोरेन सरकार में राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है. चोरी, डकैती, अपहरण की घटनाएं बढ़ी है. राज्य की महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य में कोयला, पत्थर, बालू और जमीन की लूट मची है. खाली पड़ी जमीनों पर सरकार के संरक्षण कब्जा किया जा रहा है. 1932 के खतियान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि खतियान लागू करने की मांग और इसका विरोध सत्ता पक्ष के नेता ही कर रहे हैं. बीजेपी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार ने नियम बनाया है कि झारखंड के स्कूलों से दसवीं और बारहवीं पास करने वाले छात्रों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मिलेगी. इस स्थिति में स्थानीय नीति का मतलब ही क्या रह जाता है? साहेबगंज जहाज हादसा मामले में झूठ बोल रहे हैं डीसी साहेबगंज जहाज हादसे पर उन्होंने कहा कि इस मामले में लड़ाई मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. साहेबगंज के अनाधिकृत गरम घाट से रात के दस बजकर चालीस मिनट में जहाज रवाना हुई. हादसे में बचे लोगों ने बिहार के मनिहारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साहेबगंज में समदा ही एकमात्र अधिकृत घाट है. इस घाट में दिन के समय जहाज रवाना करने की इजाजत है. हादसे को लेकर डीसी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि डीसी को तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए. मौके पर बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत, नुनुलाल मरांडी, सुभाषचंद्र सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, संदीप डांगेच, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सुरेंद्र लाल, सुरेश मंडल, महेश राम मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276548&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : पोषण अभियान की सफलता को लेकर डीसी ने जागरूकता रथ किया रवाना [wpse_comments_template]
गिरिडीह : राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लचर- बाबूलाल

Leave a Comment