alt="" width="300" height="142" /> अनिल यादव, युवा आरजेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष[/caption] युवा आरजेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव ने नीतीश के निर्णय को क्रांतिकारी करार दिया है. कहा कि नीतीश के यह फैसला वंचितों, शोषितों और पीड़ित वर्गों के हित में है. उन्होंने सही समय पर बीजेपी का साथ छोड़ा है. नीतीश के इस फैसले से बिहार की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. जेएमएम विधायक ने नीताीश के निर्णय को सही समय पर सही कदम करार दिया [caption id="attachment_385023" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="142" /> जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद[/caption] जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि बीजेपी झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश रची थी, लेकिन साजिश सफल नहीं हो सकी. बिहार में इसका उल्टा असर पड़ा. बीजेपी वहां सत्ता से बेदखल हो गई. नीतीश कुमार ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. बिहार से बीजेपी का पतन शुरू हो चुका है. नीतीश कुमार के इस निर्णय से महागठबंधन मजबूत हुआ है. इसका लाभ आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा पाला बदलना नीतीश की पुरानी आदत [caption id="attachment_385024" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="142" /> चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व मंत्री झारखंड[/caption] बीजेपी के पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समर्थन वापस लेकर बीजेपी को धोखा दिया है. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. पाला बदलना नीतीश कुमार की पुरानी आदत है. ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है. वे कब किसको धोखा देंगे उन्हे खुद भी पता नहीं है? वैसे नीतीश कुमार का साथ छूटने से बिहार में बीजेपी का भविष्य उज्जवल है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. जनता को नीतीश नहीं ठग सकते. नीतीश कुमार अपनी अंतिम राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. इसके बाद जेडीयू का नामोनिशान नहीं बचेगा. बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा नीतीश ने अपनी छवि खराब की [caption id="attachment_385026" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="142" /> लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक बीजेपी[/caption] बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ-साथ बिहार की जनता को भी धोखा दिया है. एक बार फिर वे भ्रष्टाचारियों की गोद में जाकर बैठ गए हैं. महागठबंधन में शामिल होकर उन्होंने खुद ही अपने दामन पर दाग लगाया है. इससे देश में उनकी छवि खराब हुई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=384490&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : बाबूलाल के गढ़ धनवार से शुरू हुई ज़िला कांग्रेस की गौरव यात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment