Giridih : भाकपा माले नेता सह गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छठ करीब है और नालियों का गंदा पानी उसरी नदी में बह रहा है. हर वर्ष छठ की शुरुआत में कॉकपिट के जरिए फिल्टर करके पानी को नदी में गिराए जाने का आश्वासन दिया जाता है. पर्व समाप्त होते ही वायदे भूला दिए जाते हैं. विज्ञप्ति में उसरी नदी बचाओ आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं को छठ पर्व की आड़ में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी गई है. आम लोगों से नालियों का गंदा पानी उसरी में नहीं गिराने की अपील की गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=443897&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक ने शहर के दर्जनों छठ घाटों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
गिरिडीह : छठ पर्व की आड़ में उसरी नदी पर राजनीति न करें नेता- माले

Leave a Comment