ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने महिलाओं से मिलकर लोन की राशि जमा करने को कहा, तो महिलाओं के पसीने छूटने लगे. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने लोन लिया नहीं है, तब कंपनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते मे लोन पास हुआ है. इसके बाद यह खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पास करवाकर रविशंकर मोदी धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. पिछले शुक्रवार को युवक रविशंकर मोदी अपने घर व दुकान का सारा सामान पिकअप वाहन पर लादकर यूपी फरार होने वाला था. भनक मिलते ही भुक्तभोगी महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़कर वाहन को सामान समेत थाना ले गई.महिलाओं ने वाहन रोककर की सड़क जाम
सामान लोड वाहन शनिवार की सुबह थाना से निकलकर जमडार की ओर जा रहा था. भनक मिलते ही महिलाओं ने वाहन को घेर लिया और बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र व सीओ अविनाश रंजन जमडार पहुंचे और महिलाओं आरोपी का सामान जब्त कर उस पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया. करीब तीन घंटे बाद महिलाओं ने जाम हटा लिया. महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक ने किसी के नाम पर 35 हजार, तो किसी के नाम पर 40 हजार, किसी के नाम पर 50 हजार रुपए लोन उठाया है. उन्हें समूह लोन देने वाली कंपनी भारत फाइनेंस से जब लोन जमा करने का प्रेशर आने लगा तब मामले की जानकारी हुई. यह भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/tribal-organizations-will-march-to-delhi-to-demand-sarna-dharmacode/">सरनाधर्मकोड की मांग के लिए दिल्ली कूच करेंगे आदिवासी संगठन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment