Search

गिरिडीह : 120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, 1.50 करोड़ रुपए लेकर युवक फरार

Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी एक युवक रविशंकर मोदी ने गांव की 120 महिलाओं के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए लोन उठाया और रुपये लेकर फरार हो गया. बीते चार साल से रविशंकर मोदी भारत फाइनेंस कंपनी के लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. कर्मियों को खिला-पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था, जिनका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें बिना बताए ही उनके नाम पर लोन लिया और नियमित समय पर चुका भी रहा था. इससे महिलाओं का उस पर विश्वास बढ़ गया. धीरे-धीरे उसने 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन पास करवाकर आधार अपडेट करवाने के बहाने अंगूठा लगवाकर राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. मौका देखकर उसने अपने घर को भी 35 लाख रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया और लखनऊ फरार हो गया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जब फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने महिलाओं से मिलकर लोन की राशि जमा करने को कहा, तो महिलाओं के पसीने छूटने लगे. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने लोन लिया नहीं है, तब कंपनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते मे लोन पास हुआ है. इसके बाद यह खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पास करवाकर रविशंकर मोदी धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. पिछले शुक्रवार को युवक रविशंकर मोदी अपने घर व दुकान का सारा सामान पिकअप वाहन पर लादकर यूपी फरार होने वाला था. भनक मिलते ही भुक्तभोगी महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़कर वाहन को सामान समेत थाना ले गई.

महिलाओं ने वाहन रोककर की सड़क जाम

सामान लोड वाहन शनिवार की सुबह थाना से निकलकर जमडार की ओर जा रहा था. भनक मिलते ही महिलाओं ने वाहन को घेर लिया और बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र व सीओ अविनाश रंजन जमडार पहुंचे और महिलाओं आरोपी का सामान जब्त कर उस पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया. करीब तीन घंटे बाद महिलाओं ने जाम हटा लिया. महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक ने किसी के नाम पर 35 हजार, तो किसी के नाम पर 40 हजार, किसी के नाम पर 50 हजार रुपए लोन उठाया है. उन्हें समूह लोन देने वाली कंपनी भारत फाइनेंस से जब लोन जमा करने का प्रेशर आने लगा तब मामले की जानकारी हुई. यह भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/tribal-organizations-will-march-to-delhi-to-demand-sarna-dharmacode/">सरना

धर्मकोड की मांग के लिए दिल्ली कूच करेंगे आदिवासी संगठन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp