मोक्ष सप्तमी पर हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने भगवान को चढ़ाया ‘लाडू’
Pirtand (Giridih) : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सावन सप्तमी (मोक्ष सप्तमी) पर 23 अगस्त को भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. पारसनाथ पर्वत स्थित स्वर्ण भद्रकूट में देश के कोने-कोने से आए 30 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों की उपस्थिति में भगवान को निर्वाण ‘लाडू’ चढ़ाया गया. इस बार महोत्सव में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.
सुबह में बीसपंथी कोठी से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो पारसनाथ पर्वत तक गई. वहां स्वर्ण भद्रकूट में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. इस बार 23 किलो के तीन निर्वाण लाडू चढ़ाए गए. मंगलवार रात 10 बजे से ही तीर्थयात्रियों का जत्था पर्वत पर पहुंचने लगा था.
पारसनाथ पर्वत को आकर्षक ढंग से सजाया गया, कलाकारों ने दी प्रस्तुति
[caption id="attachment_738044" align="aligncenter" width="272"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/parasnath-2-new-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" /> सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे साज के साथ टीम[/caption]
alt="" width="272" height="181" /> सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे साज के साथ टीम[/caption]
इस विशेष अवसर पर भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से संपूर्ण पारसनाथ पर्वत को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भगवान का मोक्ष स्थल स्वर्ण भद्रकूट सहित गंधर्व नाला, सीता नाला व आसपास स्वागत द्वार बनाए गए थे. श्रद्धालुओं के स्वागत में मधुबन मोड़ से पारसनाथ पर्वत तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए. पूरा रास्ता सहित पर्वत तक को लाइटों से सजाया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह मेडिकल व सेवा कैंप लगाए गए. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.
महोत्सव को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
महोत्सव को सफल बनाने में दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, अशोक पाटनी, भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया, अशोक जैन, मनोज जैन, संजय जैन, प्रभात सेठी, शैलेश जैन, रिषभ जैन, सुमन कुमार सिन्हा आदि का योगदान रहा
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-saint-tulsidas-was-an-ardent-devotee-of-lord-rama-shivkumar/">बोकारो
: संत तुलसीदास भगवान राम के अनन्य भक्त थे- शिवकुमार
: संत तुलसीदास भगवान राम के अनन्य भक्त थे- शिवकुमार
[wpse_comments_template]
Leave a Comment