Search

गिरिडीह :   प्रेमी ने की थी किशोरी की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Giridih :  पंचबा पुलिस ने बीते 30 अक्टूबर को हुई 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग छात्रा के प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.  तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. 

 

गिरफ्तार युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अरमान किशोरी के संपर्क में था और लगातार फोन पर उससे बातचीत करता था. हालांकि पुलिस ने हत्या करने की वजह नहीं बताई है.   

 

रस्सी से लटकता मिला था किशोरी का शव

गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर को किशोरी का शव उसके घर की छत पर कपड़े सुखाने वाली रस्सी से लटका मिला था. इसके बाद परिजनों ने पचंबा थाने में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया था और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी. 

 

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल कॉल रिकार्ड और घटनास्थल से मिले प्रमाणों का बारीकी से जांच की गई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp