Giridih : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी. इसी के आलोक में महिला चौपाल, गिरिडीह की ओर से गुरुवार को सर जेसी बॉस स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सह महिला चौपाल की अध्यक्ष शालिनी बैसखियार विशेष रूप से मौजूद थीं. चौपाल की सदस्यों व स्कूल की शिक्षिकाओं ने स्कूल परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण व मातृत्व के सम्मान का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच तुलसी पौधों का वितरण भी किया गया. जिसे अपने घरों में लगाने व उसकी देखभाल करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया. शालिनी बैसखियार ने कहा कि सनातन संस्कृति के व्यवहार, संस्कार प्रकृति से जुड़े हैं. भारत की सांस्कृतिक सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है. मौके पर मोनिका देवी, रूबी गुप्ता, स्वाति सिन्हा, स्वर्णा गुप्ता, उप प्रधानाचार्य पापिया सरकार, शिक्षिका कुसुम कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं.
Leave a Comment