भाजपा सरकार में कानून और संविधान को ताक पर रखने का लगाया आरोप
Giridih : मध्यप्रदेश में अमानवीय घटना के विरोध में शुक्रवार 7 जुलाई को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह हाई स्कूल मैदान के पास केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में संविधान और कानून को ताक पर रख दिया गया है. कभी महिला पहलवान कांड, कभी सेंगर का कांड तो कभी आदिवासी के शरीर पर पेशाब कांड सामने आ रहा है. मौके पर माले नेत्री प्रीति भास्कर, नौशाद अहमद चांद, निशांत, गोविंद यादव, रंजीत यादव व नबाब अंसारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मध्य विद्यालय चन्दौरी में क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित
Leave a Reply