Search

गिरिडीह  : माले नेता ने की जिले में लॉटरी टिकट बिक्री रोक लगाने की मांग

Giridih : वामपंथी सगंठन सीपीआई एमएल के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जिले में लॉटरी टिकट की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. 3 अगस्त को बयान ज़ारी करते हुए राजेश सिन्हा ने कहा कि शहर में चल रहे इस अवैध व्यवसाय से युवा पीढ़ी के साथ गरीब और मजदूर तबका ही बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि लॉटरी टिकट के असली कारोबारियों की पूरी ख़बर प्रशआसन के पास है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा कि कारोबार करने वाले शहर के प्रतिष्ठित लोग कहे जाते हैं. राजनीतिक दलों से रिश्ता होने के कारण पुलिस भी कार्रवाई करने से गुरेज करती है. पुलिस की छापामारी छोटे मछलियों तक ही सीमित होती है. इस खेल के असली खिलाड़ी पर्दे के पीछे लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/giridih-bdo-held-a-meeting-with-the-chief-regarding-the-implementation-of-schemes-in-bengabad/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp