Search

गिरिडीह : माले का आरोप, राशन नहीं मिलने से हुई गांडेय के विशु की मौत

Giridih : गांडेय प्रखंड अंतर्गत लेदो गांव निवासी विशु सिंह की मौत गरीबी, अभाव और राशन नहीं मिलने के कारण हुई है. ये दावा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने 3 अगस्त को की. उन्होंने कहा कि राशन डीलर उसे विगत 3 महाने से राशन नहीं दे रहा था. दाने-दाने को मोहताज परिवार भीख मांग कर गुजारा कर रहा था. विशु की मौत के बाद मामला ना बढ़ जाए इस कारण डीलर ने उसके घर में राशन पहुंचा दिया. बताया कि 55 वर्षीय विशु की मौत के बाद माले की टीम 3 अगस्त को गांव पहुंची. विशु की मौत 2 अगस्त को हुई थी. स्थिति का जायजा लेने के बाद यादव ने जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. कहा कि मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मौके पर प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, लाल सिंह, बद्री सिंह, सरयू ,उमेश, टेको, रामेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, इतवारी सिंह, बलदेव सिंह, ईश्वर सिंह, लूटन सिंह, बंगाली सिंह, ज्योति सिंह आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-male-leader-demanded-to-stop-the-sale-of-lottery-tickets-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह  : माले नेता ने की जिले में लॉटरी टिकट बिक्री रोक लगाने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp