Dumri (Giridih)_: खतियानी बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को जामतारा स्थित प्रधान कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ महतो ने की. इस दौरान बैजनाथ महतो ने अपनी तरफ से 150 जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया. समारोह में उपस्थित डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंच के प्रखंड अध्यक्ष को क्षेत्र की ज्वलंत समास्याओं की सूची तैयार करने को कहा.
केंद्रीय उपाध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए वह कंबल का वितरण करा रहे हैं. लेकिन अफसोस है कि अभी तक सरकार की ओर से कंबल का वितरण शुरू नहीं किया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तुलसी महतो, संजय कुमार मंडल, महेन्द्र कुमार, जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे .
यह भी पढ़ें : बोकारो : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कसमार में 3 धान अधिप्राप्ति केंद्रों का किया उद्घाटन