Search

गिरिडीह : डुमरी में कई शराब भट्ठियां ध्वस्त, भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट

Dumri : ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर पुलिस ने शनिवार को डुमरी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई शराब भट्ठियां ध्वस्त की गईं और भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने वाली सामक्री नष्ट की गई.  एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी पहाड़ की तलहटी में चल रही अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. टीम ने शराब भट्ठी में छापेमारी कर करीब 450 किलो जावा महुआ व शराब बनाने की अन्य सामग्री नष्ट कर दी. वहीं, मधुबन थाना क्षेत्र के करमगड्डा में 80 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. खुखरा थाना क्षेत्र के शोभरनपुर में अलग-अलग घर में छापामारी कर करीब 110 किलो जावा महुआ व 25 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध में 100 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. इधर, हरलाडीह ओपी क्षेत्र के हरदीबेड़ा में शराब भट्ठी पर छापेमारी कर करीब 60 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. वहीं, निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधगोपाली में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई. गांव का साबिर बिन्द गांव के पास जंगल में झोपड़ी बनाकर महुआ शराब की चुलाई कर रहा था. अड्डे से 16 छोटा व 5 बड़ा ड्रम में मे रखा 570 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. डुमरी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में 200 किलो जावा महुआ नष्ट करते हुए शराब भट्ठी ध्वस्त की गई. यह भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-turned-banks-into-collection-agents-mallikarjun-kharge/">मोदी

सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया : मल्लिकार्जुन खड़गे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp