Search

गिरिडीह : तिसरी में कई लोगों ने थामा जेएमएम का दामन

भाजपा ही करवा रही है मणिपुर में हिंसा - निजामुद्दीन
Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय के पुराने भवन परिसर में 24 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल और संचालन सिमोन मरांडी ने किया. बैठक में झारखंड सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया. मौके पर प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों के रवैए के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी बात की गई.

भाजपा के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं : पूर्व विधायक

पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा के लोग केंद्र की योजना बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस क्षेत्र में भाजपा के विधायक और सांसद होने के कारण पदाधिकारी अपनी मन-मर्जियां चला रहे हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि भाजपा को आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा मणिपुर में हिंसा करवाकर वहां के आदिवासियों को भगाना चाहती है, ताकि उनकी जमीनों पर बड़े - बड़े कारखाने खुलवा सके. बैठक के उपरांत आधा दर्जन लोगों ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. जिनका पूर्व विधायक व अन्य नेताओं ने पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=709411&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : बुढियाखाद में बाइक के धक्के से महिला की मौत, लोगों ने की सड़क जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp