Giridih : आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में 4 अगस्त की शाम कई युवाओं ने आप पार्टी का दामन थाम लिया. ये सभी युवा जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं. सभी युवाओं को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी ने दल की सदस्यता दिलाई. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के 22 साल बाद भी यहां गरीबी, बेरोजगारी, पलायन बरकरार है. शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया. झारखंड में सत्ताधारी पार्टी समेत अन्य दलों के पास बदलाव का विजन विजन नहीं है. झारखंड की जनता ने स्थानीय नीति और रोजी-रोजगार का सपना देखा था, वह चकनाचूर हो गया. झारखंड में विभिन्न विभागों में 3.30 लाख पद रिक्त पड़े हैं.
आप नेता तैयब अंसारी ने कहा कि सत्ताधारी दल अपनी घोषणापत्र देखें और जनता से किए गए वादे पूरा करे. युवाओं को आप नेता मुशर्रफ हुसैन और अमित कुमार ने भी संबोधित किया. पार्टी में ताहिर अंसारी, रिजवान आलम, खुर्शीद आलम, असगर अंसारी व अन्य शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान-बीडीओ
[wpse_comments_template]