Search

गिरिडीह : वेंडिंग जोन में मार्केट बनकर तैयार, सब्जी विक्रेता शिफ्ट होने को तैयार नहीं

Abhay Verma Giridih : शहर को जाम से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने जो प्लान तैयार किया है उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने को तैयार नहीं हैं. इन सब्जी विक्रेताओं के कारण सड़क जाम हो जाती है. सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटाकर वेंडिग जोन में शिफ्ट करने के लिए बभन टोली और बस स्टैंड के पीछे सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया है. दोनों जगहों पर मार्केट बनकर तैयार है, लेकिन सब्जी विक्रेता वहां जाने को तैयार नहीं हैं. सब्जी विक्रेता बबलू ने बताया कि शहर में हर चौक-चौराहे पर सब्जी दुकान है. जहां मार्केट का निर्माण किया गया है, उसकी लोकेशन सहीं नहीं है. ग्राहक वहीं सब्जी खरीदने नहीं जाएंगे. वहां जाने पर रिस्क है. सब्जी विक्रेता रिस्क नहीं लेना चाहते. बस स्टैंड और बभन टोली में सिर्फ एक सौ दुकानों का निर्माण किया गया है. जबिक सब्जी विक्रेताओं की संख्या हजारों में है.

सब्जी विक्रेता सोनू राइन

[caption id="attachment_395850" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/sonu-rain-vegetables-shopkeeper-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> सब्जी विक्रेता सोनू राइन[/caption] सब्जी विक्रेता सोनू राइन ने बताया कि शहर में सड़क किनारे और ठेले पर सब्जी बेचने वालों की संख्या दो हजार के करीब है. नगर निगम कहां से इतने विक्रेताओं को एडजस्ट करेगी? जहां मार्केट का निर्माण किया गया है वह सुनसान जगह में है. ग्राहक वहां सब्जी खरीदने नहीं जाएंगे. नगर निगम सभी सब्जी विक्रेताओं को एक जगह एडजस्ट करने की गारंटी दे, तभी सब्जी विक्रेता वहां जाएंगे.

सब्जी विक्रेता पिंटू साह

[caption id="attachment_395851" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/vegetables-seller-pintu-shah-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> सब्जी विक्रेता पिंटू साह[/caption] सब्जी विक्रेता पिंटू साह का कहना है कि नगर निगम शहर के सभी सब्जी विक्रेताओं को एक स्थान पर शिफ्ट करने की गारंटी दे. उसके बाद ही हमलोग वहां जाने को तैयार होंगे. सड़क किनारे से सब्जी विक्रेताओं को हटाने से पूर्व रोजगार की व्यवस्था सरकार करे. केवल फरमान जारी करने से काम नहीं चलेगा.

सब्जी विक्रेता वहां शिफ्ट होकर देखे, सब्जियां बिकेगी

[caption id="attachment_395852" align="aligncenter" width="200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/prakash-ram-deputy-mayor-200x300.jpg"

alt="" width="200" height="300" /> डिप्टी मेयर प्रकाश राम[/caption] डिप्टी मेयर प्रकाश राम ने बताया कि वेंडिग जोन में जितने कमरे बनाए गए हैं उतने में पहले सब्जी विक्रेता शिफ्ट हों. अभी और मार्केट निर्माण की योजना है. धीरे-धीरे सभी सब्जी विक्रेताओं को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. पहले वहां शिफ्ट होकर देखे सब्जियां बिकती है या नहीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=395311&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp