Dumari (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखारा गांव निवासी अजय कुमार साव की पत्नी निशु कुमारी (20 वर्ष) ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में निशु कुमारी के अलावा 4 साल की भगिनी थी. घर के बाकी सदस्य शादी समारोह में भाग लेने सरिया गए हुए थे. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह तब हुई जब भगिनी सोकर उठी. उसने देखा कि मामी फंदे से लटक रही है. बच्ची ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. इसके बाद वहां भीड़ जुट गई. क्षेत्र के मुखिया नूरउद्दीन अंसारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी. डुमरी थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. मृतका निशु कुमारी का पति अजय कुमार साव मुंबई में मजदूरी करता है. वह दो दिन पहले ही घर लौटा था. खबर पाकर सूबे की मंत्री बेबी देवी, झामुमो नेता सुभाष महतो आदि ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. जानकारी के अनुसार निशु और अजय कुमार साव की शादी करीब 8 माह पहले हुई थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : BREAKING : रांची में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और सीओ सहित 17 ठिकानों पर ईडी का छापा
Leave a Reply