Giridih : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव के टोला मंझलाटोल निवासी पवन राणा की पत्नी रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी निवासी दशरथ राणा के पुत्र पवन राणा और बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी विजय राणा की पुत्री रिंकी कुमारी के साथ विवाह इसी महीने 13 मई को हुई थी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-ntpc-conducts-cleanliness-awareness-campaign-through-street-play/">हजारीबाग:
एनटीपीसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान मृतका के पिता विजय राणा ने बताया कि शादी के दूसरे दिन से ही ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था . आज रिंकी को तकिया से मुंह दबा कर मार दिया गया. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी के ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर दी . ससुराल वालों के खिलाफ देवरी थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया गया है . इधर देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मृतका रिंकी कुमारी के परिजनों ने आवेदन दिया है . पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है . [wpse_comments_template]
गिरिडीह : संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Leave a Comment