Giridih : गिरिडीह https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299452&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह गांव निवासी विकास पांडेय की पत्नी रूबी पांडेय की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतका के चाचा रविशंकर पांडेय ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर पचंबा थाना में लिखित शिकायत की है. मृतका के पति ने मौत का कारण मिर्गी बीमारी बताया है. ससुराल में घर के एक कमरे से रूबी का शव बरामद किया गया. वर्ष 2010 में पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह निवासी नकुल पांडेय के पुत्र विकास पांडेय और देवघर जिले के झिलुआ निवासी दशरथ पांडेय की पुत्री रूबी पांडेय की शादी हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन खुशहाल था. इस दंपत्ति के दो पुत्र भी हैं. अकस्मात रूबी पांडेय की मौत हो गई. पति विकास पांडेय के अनुसार बारह वर्ष के वैवाहिक जीवन में उसने अपनी पत्नी को कभी एक थप्पड़ भी नहीं मारा. कुछ वर्षों से रूबी को मिर्गी की बीमारी थी. बीमारी का इलाज गिरिडीह, धनबाद, देवघर, बोकारो और रांची के कई अस्पताल में इलाज करवाया गया. इलाज के कागजात भी विकास पांडेय के पास है. दोनों बेटे को भी मां की बीमारी के बारे में पता है. मृतका के चाचा द्वारा दहेज">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-death-22568205.html">दहेज
हत्या का आरोप लगाना दुखद है. पचंबा थाना पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच पूरा होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299682&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : किशोरी का फंदे से झूलता शव बरामद [wpse_comments_template]
गिरिडीह : संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Leave a Comment