Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के भलपहरी गांव में मंगलवार को कलशयात्रा के साथ पांच दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. कलशयात्रा में 108 महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं. लाल-पीले वस्त्र में महिलाएं व कन्याएं माथे पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बराकर नदी के गुलियाडीह घाट पहुंचीं. यज्ञाचार्य नवल किशोर पांडेय ने मंत्रोच्चार की बच कलश में जल भरवाया. इसके बाद जयकारा लगाते हुए कलशयात्रा वापस मंदिर पहुंची. बनारस से आए आचार्य नवल किशोर पांडेय व त्रिलोचन पांडेय ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर कलश अस्थापन कराया. कलशयात्रा में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी शामिल हुईं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रातः श्री गणेश अंबिका पूजन, सर्वदेव-देवी पूजन, श्री मत्स्य महापुराण व श्री रामचरित मानस का पाठ होगा. प्रत्येक दिन यज्ञ स्थल की परिक्रमा सुबह 6:00 बजे से होगी. शाम 7 बजे मंगल आरती के बाद रात 8 बजे से ओंकार शरण शास्त्री का प्रवचन व भजन-कीर्तन होगा. 5 अप्रैल को रूद्राभिषेक व हवन के साथ पूर्णाहुति होगी. इसके बाद भंडारा होगा. यह भी पढ़ें : मार्च">https://lagatar.in/gst-collection-in-march-increased-by-9-9-percent-to-cross-rs-1-96-lakh-crore/">मार्च
में जीएसटी संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये के पार
गिरिडीह : गांडेय में कलशयात्रा के साथ मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

Leave a Comment