Search

गिरिडीह : रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

20 सितम्बर को मुरी में करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

Dumri (Giridih): रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक 16 सितंबर को प्रखंड के मधगोपाली पंचायत में हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया जागेश्वर महतो ने की. बैठक में कुवियुमो केन्द्रीय अध्यक्ष थानेश्वर महतो, केंद्रीय महासचिव रामचन्द्र महतो उपस्थित हुए. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुड़मी समाज की संवैधानिक अधिकार के लिए समाज के लोगों को 20 सितम्बर को मुरी में आयोजित अनिश्चितकालीन रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम में शामिल होना होगा. जबतक कुड़मी को अनुसुचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध नहीं किया जाता है तब तक रेलवे पटरी से उठेगें नहीं. बैठक में मोहन महतो, चेतलाल महतो, यशोदा देवी, उमिया देवी, जयन्ती देवी, मंदोदरी देवी, दीपक महतो, सहदेव महतो, छोटु कॉमरेड, घनश्याम महतो, भवेश कुमार, मोती प्रसाद महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/giridih-20-will-be-given-albendazole-tablets-in-school-and-anganwadi/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : 20 को स्कूल व आंगनबाड़ी में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp