Search

गिरिडीह : झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

Bengabad(giridih) : झारखंडी भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति के विस्तार को लेकर 25 जून रविवार को बेंगाबाद में मानवता मर्यादा संस्कार संघ के बैनर तले बैठक हुई. इसमें प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से युवा शामिल हुए. जय शंकर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति, 60-40 की नीति समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में युवाओं ने अपनी राय दी. निर्णय लिया गया कि झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति को गिरीडीह जिला व बेंगाबाद प्रखण्ड में मजबूती प्रदान करना है. हर पंचायत के हर गांव से युवाओं को इस संगठन में जोड़ा जाएगा. बैठक के दौरान जेबीकेएसएस के जयराम महतो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया और मुखर होकर सामने आने की अपील की.

युवाओं का बड़ा तबका जयराम महतो के साथ : विकास यादव

मौके पर एमएमएसएस के विकास यादव ने कहा कि जेबीकेएसएस झारखंड के युवाओं के हितों को लेकर जयराम महतो के नेतृत्व में लगातार संघर्ष कर रहा है. राज्यभर के युवाओं का बड़ा तबका जयराम महतो के साथ चल रहा है. बैठकों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. ताकि युवाओं में राजनीतिक चेतना का विकास हो और झारखंडी युवा अपने हक अधिकार की बात कर सकें. बैठक में सुरेंद्र पंडित, सुमित भदानी, सुरेश दास, अजय शर्मा, धानेश्वर साव, सुदीप यादव, गणेश कुमार, लालू मंडल, लालमुनि पंडित, वीरेंद्र सिंह, दीपक यादव, पंकज मंडल, शिबू कुमार आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=679259&action=edit">यह

भी पढ़ें: बेंगाबाद : शादी समारोह से लापता हुए सागर की कुएं में मिली लाश, दो दिन से था लापता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp