Giridih : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 21 सितंबर को डुमरी प्रखंड के मधगोपाली और तेलिया बहियार गांव में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य रूप से मौजूद थे. सांसद ने संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. कहा कि शहरी तर्ज़ पर गावों का विकास होना चाहिये. चयनित सभी गांवों में बिजली, सड़क, पानी, आवास, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सृजन ससमय सुनिश्चित किया जाये.
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि किसानों के विकास को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. ग्रामीण विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना चलायी जा रही है. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, डुमरी प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया व कई अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : संगठन की मजबूती में जुटा जनवादी लेखक संघ