सालों से नहीं हुई मरम्मत
छोटकी खरगडीहा से कोवाड भाया परेना तक की सड़क 27 किलोमीटर और छोटकी खरगडीहा से बनहथी भाया ओझाड़ीह तक की सड़क 15 किलोमीटर लंबी है. पूरी सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है. आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है. यह सड़कें बेंगाबाद और जमुआ प्रखंड के कई पंचायतों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ती है. बावजूद लंबे समय से यह सड़क बदहाल है. बेंगाबाद प्रखंड के ताराटांड़, ओझाडीह, तेलोनारी पंचायत के कई गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है. [caption id="attachment_410836" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="142" /> सुनीता देवी, मुखिया, छोटकी खरगडीहा पंचायत[/caption]
सड़क चलने लायक नहीं, जल्द हो मरम्मत - सुनीता देवी
छोटकी खरगडीहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि दोनो सड़क चलने लायक नहीं है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की दिशा में पहल करे. [caption id="attachment_410837" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="142" /> केदार हाजरा, बेंगाबाद पश्चिम भाग के जिला परिषद सदस्य[/caption]
जनता के सवालों से परेशान हूं – केदार हाजरा
बेंगाबाद पश्चिम भाग के जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा ने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार शिकायतें मिल रही है. जल्द से जल्द सड़क के जीर्णोधार की पहल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. [caption id="attachment_410838" align="alignnone" width="246"]alt="" width="246" height="300" /> सबा अंजुम, उपप्रमुख, बेंगाबाद[/caption]
जनता के हित में सड़क बनाना जरूरी - उपप्रमुख
बेंगाबाद की उपप्रमुख सबा अंजुम ने कहा कि छोटकी खरगडीहा कोवाड भाया परेना और छोटकी खरगडीहा बनहथी भाया ओझाडीह सड़क बहुत ही उपयोगी है. इस क्षेत्र की जनता के लिए जिला और प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए यही एक मात्र सड़क है. सड़क का निर्माण बहुत ही जरूरी है. [caption id="attachment_410839" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="142" /> डॉ सरफ़राज़ अहमद, जेएमएम विधायक, गांडेय[/caption]
जल्द होगी सड़क की मरम्मत - विधायक
गांडेय के जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए आरईओ के सचिव को पत्र लिखा गया है. उन्होंने जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है. यह">https://lagatar.in/giridih-javed-the-main-accused-in-the-graphics-designer-ranjit-saw-murder-case-arrested/">यहभी पढ़ें : गिरिडीह : ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर रंजीत साव हत्याकांड का मुख्य आरोपी जावेद हुआ अरेस्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment