Dhanwar/Gawan (Giridih) : झालसा के निर्देश पर रविवार को धनवार व गावां प्रखंड कार्यालय में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों को कानून के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई. धनवार प्रखंड कार्यालय में लगे शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, सहकारिता, सामाजिक सुरक्षा, सावित्री बाई फुले योजना, कल्याण विभाग आदि के स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई. कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को वाहन दिया गया. वहीं, 40 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ, एक महिला को विधवा पेंशन, 10 लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया. बाल विकास परियोजना की ओर से दिव्यांगों को व्हील चेयर व कृत्रिम यंत्र दिए गए. गर्भवती महिला की गोद भराई की गई. एक पीड़ित महिला रेखा देवी ने अपने पति के खिलाफ गिरिडीह की एसडीजीएम मीनाक्षी वर्मा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. एसडीजीएम वर्मा ने बताया कि दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को न्याय व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए धनवार प्रखंड कार्यालय में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर लगाया गया. मौके पर बीडीओ देवेन्द्र कुंअर दास, सीओ गुलजार अंजुम, डॉ सुरेश बर्णवाल, उप प्रमुख असगर अंसारी,बीपीओ प्रदीप कुमार,बाल विकास के उमेश प्रसाद कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
गावां में लगे शिविर दी गई कानून की जानकारी
Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को गावां प्रखंड सभागार में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि एलएडीसी रविकांत शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को कानूनी जानकारी भी दी. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभ भी दिया गया. एलडीसी रविकांत शर्मा, बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओ प्रदीप राम, बीपीआरओ संजय कुमार व प्रखंड के अन्य अधिकारियों ने स्टॉलों का जायजा लिया. मौके पर झामुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मरगूब आलम, कन्हाई राम, डॉ नवीन कुमार, विजय चौधरी, संजू देवी, गंगाधर पांडेय, भिखदेव पासवान, मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply