Search

गिरिडीह : विद्यालय संचालन में अनियमितता को ले बीईईओ को सौंपा ज्ञापन

Gawan (Giridih) : प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के द्वारा बीईईओ को आवेदन देकर प्रखंड में विद्यालयों के संचालन में मनमानी व अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है. सदस्यों का कहना है कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों में केवल कॉलम पूरा किया जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई विद्यालयों में नहीं के बराबर हो पाती है. विद्यालय के शिक्षक अपनी हाजरी बनाकर या तो अन्यत्र चले जाते हैं या तो फिर विद्यालय में बैठकर छुट्टी के समय का इंतजार करते हैं. मध्याह्न भोजन आदि में भी मेन्यू का पालन नहीं के बराबर होता है. सदस्यों ने कहा कि 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के तहत पंचायती राज का गठन किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों को स्कूलों का निरीक्षण करने का अधिकार है. सभी वार्ड सदस्य अपने पंचायत के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे व वहां अनियमितता बरते जाने की शिकायत भी कार्यालय में करेंगे. जिससे व्यवस्था में सुधार हो. मौके पूजा विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, रेशमा प्रवीण, बिनोद यादव, प्रीतम कुमार समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-stf-kills-gangster-vinod-upadhyay-in-encounter/">यूपी

से बड़ी खबर, गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp