Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद अंचल के मधवाडीह के मुखिया ने सीओ प्रियंका प्रियदर्शी को ग्रामीणों का हस्ताक्षरण युक्त ज्ञापन सौंप कर गैरमजरूआ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है. मुखिया सदीक अंसारी ने ज्ञापन में कहा है कि मधवाडीह के हल्का नंबर 8 खाता नंबर-33, प्लॉट 400, 401, 450 सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर दर्जी मुहल्ला टुंडी रोड के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. कब्जेधारियों में गांव की सरोज देवी, उसके पति भीमलाल स्वर्णकार, रंजीत स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार आदि शामिल हैं. इन लोगों ने जाली दस्तावेज के बल पर अवैध कब्जा किया है. उक्त जमीन के पास ही मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय है. विद्यालय के बच्चों के खेलने के लिए उक्त गैरमजरूआ जमीन उपयुक्त है. उन्होंने सीओ से उक्त जमीन को खेल मैदान के लिए उपलब्ध कराने की भी मांग की है. ताकि उसे बच्चों के लिए खेल मैदान के रूप में विकसित कराया जा सके. ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त गैरमजरूआ जमीन को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन आदि के रूप में विकसित करने का प्रयास किया, लेकिन कब्जाधारियों ने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. इधर, हल्का 8 के अंचल निरीक्षक ने कहा कि मेरे पास अभी तक इस मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी. मौके पर लियाकत खान, मेराज आलम, फिरोज आलम खान, शंकर ठाकुर, बासुदेव यादव, सुभाष यादव, पुरन ठाकुर, बसंत यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-the-best-performing-state-award/">झारखंड
को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड
गिरिडीह : गैरमजरूआ जमीन अवैध कब्जा से मुक्त कराने को लेकर सीओ को ज्ञापन

Leave a Comment