भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ किया स्वागत
Jamua (Giridih): जमुआ रेलवे स्टेशन गिरिडीह रांची इंटर सिटी ट्रेन में पहुंची कोडरमा सांसद-सह- शिक्षा राज्य मंत्री अनपूर्णा देवी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ व बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान इंटरसिटी ट्रेन को देखने जमुआ और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में ट्रेन परिचालन को लेकर काफी उत्साह दिखा. सांसद-सह-मंत्री के साथ जमुआ विधायक केदार हाजरा, प्रणव वर्मा सहित कई लोग सफर में थे. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता साहेब महतो, कैलाश साहू, वैजनाथ यादव, केदार यादव, महेंद्र यादव, सुरेश राय, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, अमरेंद्र कुमार, सिंह सहित कई लोगों ने स्वागत किया. यह">https://lagatar.in/giridih-giridih-ranchi-intercity-train-with-wisdom-coach-inaugurated/">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : विस्डोम कोच वाली गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ [wpse_comments_template]
Leave a Comment