Search

गिरिडीह : मंत्री सुदिव्य सोनू ने 128वें गोपाल गौशाला मेले का किया उद्घाटन

Giridih : शहर के पचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में 128वां गोपाल गौशाला मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सदर एसडीएम सह गौशाला समिति अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते, मेले के संयोजक मुकेश साहू तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया.

 

Uploaded Image

कार्यक्रम में मंत्री सोनू ने संबोधित कर कहा कि गौशालाओं की स्थापना सरकार ने बहुत सोच-समझकर की है, ताकि बेसहारा और बेजुबान पशुओं की समुचित देखभाल हो सके.

 

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से सरकार ने एसडीएम स्तर के अधिकारी को गौशाला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिससे सभी व्यवस्थाओं में निष्पक्षता बनी रहे.

 

सचिव प्रवीन बगेड़िया ने बताया कि इस वर्ष का गौशाला मेला विशेष आकर्षणों से परिपूर्ण है. मेले में जहां तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं, वहीं पौराणिक कथाओं पर आधारित चलंत मूर्तियों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

 

साथ ही बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. मेले के दौरान प्रतिदिन भक्तिभाव से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए बाहर से विशेष कलाकारों की टीम बुलाई गई है.

 

उद्घाटन समारोह में सह संयोजक गोपाल बागेड़िया, अजय राय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप डोकानिया, सचिव प्रवीन बागेड़िया, नीलू केडिया, संजय भूदौलिया, धुर्व सोंथालिया, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गौतम सोनी सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp