Search

गिरिडीह : मिर्जागंज सब्जी मंडी बनी रणभूमि, दो गुटों में ईंट-पत्थर और लाठियां चलीं

Naman Navneet

Giridih : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथडीह मिर्जागंज सब्जी मंडी रविवार की सुबह रणभूमि में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना के बाद पुलिस बाजार में कैंप कर रही है. घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. कुछ की स्थिति गंभीर है.

 

Uploaded Image

 

जानकारी के मुताबिक सब्जी खरीद-बिक्री के दौरान लगे जाम को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वह हिंसक झड़प में बदल गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान फल और सब्जियों के ठेले तथा दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर के लिए पूरा बाजार रणभूमि में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

 

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बाद में दोनों ही गुटों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए. फिलहाल जमुआ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp