Bengabad (giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 26 जून से एक नाबालिग छात्रा लापता है. परिजनों ने काफी ख़ोजबीन की बावजूद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने 28 जून बुधवार को बेंगाबाद थाना में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ख़ोजबीन की गुहार लगाई है. मामला थाना क्षेत्र के मंझलाटोल गांव से जुड़ा हुआ है. लापता छात्रा के पिता नुनेश्वर सिंह ने कहा कि 26 जून से उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है. अपने स्तर से रिश्तेदारों व अन्य संबंधियों के यहां ख़ोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. थाना में दिए गए आवेदन में छात्रा के पिता ने जिक्र किया है कि 26 जून को उनके पड़ोसी के घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे. जिनसे उनकी बेटी की हंसी मजाक भी हुई थी. जब बहुत देर तक उनकी बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ख़ोजबीन शुरू की मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=682312&action=edit">यह
भी पढ़ें: धनवार : भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान [wpse_comments_template]
गिरिडीह : नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने खोजबीन की लगाई गुहार

Leave a Comment