Search

गिरिडीह : लापता युवक का शव तालाब से बरामद

Giridih : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद चौक निवासी नारायण राम के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार का शव तालाब से बरामद किया गया. मृतक 6 अप्रैल की दोपहर से लापता था. घर से निकलने के बाद फिर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला. 7 अप्रैल की दोपहर बेंगाबाद थाना के पीछे स्थित मंडा आहर तालाब से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शब बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी. इससे आशंका जताई जा रही है कि 6 अप्रैल को शौच के लिए गया होगा. उसी दौरान मिर्गी का दौरा आने से पानी में लुढ़का होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार राजेश की मौत के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चलेगा. राजेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=282218&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : अवैध माइका खदान की चाल धंसी, दो मजदूरों की मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp