Giridih : गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने 21 सितंबर को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रदत्त और प्रेरणा शाखा गिरिडीह द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर जांच बस का जायजा लेने श्याम मंदिर पहुंचे. विधायक ने यहां बस में बने टेक्नोलॉजी को देखा. इसके बाद मेडिकल स्टाफ से भी भेंट की. मौके पर प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने विधायक से बस के प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया. विधायक ने शाखा को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे सरकार को पूरे राज्य में ऐसे मोबाइल जांच की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह करेंगे. शाखा की सदस्यों ने कहा कि जल्द ही यह बस गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों की कैंसर जांच करेगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : ढ़िबरा बंद होने के ख़िलाफ़ भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका