Dumri (Giridih) : जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद बाद सोमवार को पहली बार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया. विधायक ने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी की. उन्हें क्षेत्र के चहुंमुखी विकास व योजनाओं को पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
इधर, विधायक ने किसान भवन में जनता दरबार लगाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान कराने का भरोसा दिया. डुमरी की मुखिया शोभा जायसवाल ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उन्हें मांगपत्र भी सौंपा. मौके पर संजय महतो, मुखिया सुबोध यादव, रामेश्वर महतो, जीतेन्द्र महतो, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : अमेरिका के सात करोड़ लोगों पर भयंकर बर्फीले तूफान का खतरा…15-25 सीएम बर्फबारी होने की चेतावनी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3