Search

गिरिडीह : विधायक ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

https://clients1.google.com/complete/search"

data-uilc="en">
Giridih : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बदडीहा-गपेय पथ का शिलान्यास जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. करीब साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण एक करोड़ पंद्रह लाख की राशि से किया जाएगा. शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की कई सड़के खराब है, जिसे बनवाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. काफी लंबे समय से बदडीहा-गपेय सड़क की मांग की जा रही थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसका शिलान्यास किया गया.
लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए शिलान्यास विधायक ने संवेदक से कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए. मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पंचायत प्रधान हरगोरी साव छक्कू, जाकिर हुसैन, शहनवाज हुसैन, तेज़लाल मंडल, रीतलाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=218767&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिया धरना [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp