Giridih : जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने 7 अगस्त को गांडेय प्रखंड के लोहारी और बेंगाबाद प्रखंड के असगंदो में अमृत सरोवर खुदाई कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर दोनों अमृत सरोवर खुदाई कार्य का शिलान्यास किया गया है. दोनों तालाबों की खुदाई के बाद आसपास के किसानों को लाभ होगा. 15 अगस्त तक दोनों तालाबों की खुदाई पूरी हो जाएगी. शिलान्यास के वक्त उन्होंने उपस्थित लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की. राज्य में सूखे कि स्थिति को देखते हुए विधायक ने कहा कि इस वर्ष पूरे राज्य में काम बारिश हुई है. इसका असर धनरोपणी और भदई फसल पर पड़ा है. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन चिंतित हैं. 15 अगस्त के बाद राज्य सरकार इस विषय पर कुछ निर्णय लेगी. गांडेय प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि दोनों अमृत सरोवर की खुदाई से स्थानीय किसानों को लाभ होगा. उन्होंने 12 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने-अपने घरों में झंडा फहराने की अपील की. मौके पर बीडीओ मो. कयूम अंसारी, मीना देवी, सबा अंजुम, जितेंद्र मंडल, निर्मला देवी, सुनीता देवी, मो. जैनुल अंसारी, महेंद्र प्रसाद वर्मा, ध्रवदेव पंडित, महालाल सोरेन, अकबर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=382383&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : कोर्ट फीस बढ़ोतरी के खिलाफ 8 अगस्त को अधिवक्ता करेंगे विरोध प्रदर्शन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : विधायक ने दो अमृत सरोवर का किया शिलान्यास

Leave a Comment