Search

गिरिडीह : झारखंडधाम में विधायक मंजू देवी ने किया महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन

Jamua (Giridih) : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध झारखंडधाम में बुधवार को महाशिवरात्रि श्रद्धा के साथ मनाई गई. हजारों शिव भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस अवसर में यहां मेले का आयोजन भी किया गया है. दो दिनों तक चलने वाले मेले का उद्घाटन जमुआ विधायक मंजू देवी, मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नरेश पंडा व झारखंडधाम भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मेला के उद्घाटन के बाद विधायक ने हाल में ही शिवगंगा तट व बड़ा बजरंग बली मंदिर के समीप अपने मद से लगाई गई हाईमास्ट लाइट का भी उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि रात के अंधेरे में भक्तों को शिवगंगा में डुबकी लगाने में परेशानी होती थी. इसे देखते हुए उन्होंने वहां हाईमास्ट लाइट लगवाई है. अब शिवगंगा पूरी रात जगमग करता रहेगा. उन्होंने कहा कि बड़ा बजरंग बली मंदिर के समीप शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता था जिससे अराजक तत्वों का भय बना रहता था. बाबा मंदिर में सालों भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है. रोशनी रहने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. मौके पर भाजपा हीरोडीह मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री राजेंद्र पंडित, दशरथ वर्मा, विवेक आनंद, मुखिया आशुतोष कुशवाहा, झरी महतो, दिगम्बर दिवाकर, किशोरी वर्मा, महेंद्र रविदास, खूबलाल मंडल सहित कई लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-on-mahashivratri-1-25-lakh-devotees-performed-jalabhishek-of-baba-at-basukinath-dham/">दुमका

: महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ धाम में सवा लाख भक्तों ने किया बाबा का जलाभिषेक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp