सड़क पर बन गए बड़े-बड़े गड्ढे
पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह, खेताडाबर और नोकनियाचतरो सड़क 15 वर्षों से जर्जर है. सड़क पर अब पैदल भी चलना मुश्किल होने लगा है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निकल गए हैं, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में होती है. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी अस्पताल तक ले जाने में बहुत परेशानी होती है.ग्रामीणों की परेशानी नहीं समझ रहा कोई
पीराटांड़ के प्रमुख सिकंदर हेम्बरम ने बताया कि सड़कों के खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दो पहिया और चार पहिया वाहन की भरमार है. लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि लोग लंबे समय से जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो सकी है.झामुमो विधायक ने दिया आश्वासन
झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि वाकई पीराटांड प्रखंड की कई सड़कें काफी जर्जर हैं. विधायक बनने के बाद से ही इन सड़कों की मरम्मत की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. हेमंत सोरेन की सरकार जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर काफी गंभीर है. जल्द ही इस प्रखंड की जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी. यह भी पढ़ें : देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-mask-checking-campaign-launched-in-madhupur/">देवघर:मधुपुर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment