Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित छछंदो पंचायत के जिलिमटांड़ गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पुआल के बने कुंभा में सो रहे मां-बेटे जिंदा जल गये. मृतक की पहचान 45 वर्षीय नुनिया देवी और उसके बेटे बाबूचंद मुर्मू के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नुनिया और बाबूचंद पुआल के बने कुंभा में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए उन्होंने पास में लकड़ी जलाकर रखी थी. देर रात अचानक पुआल का बना कुंभा आग की चपेट में आ गया. सोये रहने के कारण मां और बेटा भाग नहीं सके और ना ही किसी को सहायता के लिए बुला पाये. ऐसे में मां-बेटे आग की चपेट में आ गये और दोनों की झुलसकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी अहले सुबह जिलिमटांड़ गांव के लोगों को हुई. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.