Search

गिरिडीह सांसद ने कहा, दो बार चुनाव जीतने के बाद भी बर्थ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण

कुरमी समाज में है आक्रोश, विधानसभा चुनाव में दिख सकता है असर Ranchi : गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मोदी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लगातार दो बार चुनाव जीतने के बाद भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में बर्थ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सिंगल पार्टी के सांसदों को मंत्री बनाया गया है.

झारखंड से दो कुर्मी नेताओं ने जीत हासिल की है

कहा कि झारखंड से दो कुर्मी नेताओं ने जीत हासिल की है. इनमें से एक को भी मंत्री नहीं बनाया गया. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से सांसद चुने गये हैं, जबकि विदयुत वरण महतो जमशेदपुर से सांसद चुने गये हैं. पार्टी का कहना है कि कुरमी लोगों के बीच आक्रोश है. इसका असर आगामी विधानसभा में दिखेगा.

एनडीए बैठक में सभी को उचित प्रतिनिधित्व देने की हुई थी बात

चंद्रप्रकाश चौधरी के अनुसार एनडीए घटक दलों की बैठक में सभी को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही गयी थी, लेकिन मंत्रिमंडल में आजसू पार्टी को दरकिनार कर दिया गया. गठबंधन धर्म के तहत सभी दल को सम्मान मिलना चाहिए . पार्टी स्तर पर हम सभी इस मामले पर विचार कर आगे की रणनीति तय करेंगे. हालांकि अभी तक आजसू पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp