Giridih : गिरिडीह (Giridih)- पीरटांड़ प्रखंड के डुमरियाटांड़ में 5 जुलाई की रात घर में सोते वक्त विदेशी हेंब्रम हत्याकांड के आरोपी केदार हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के वक्त वह माधोपुर स्थित अपने रिश्तेदार सोबरन हांसदा के घर पनाह ले रखा था. पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष हत्या का गुनाह कबूल किया है. जमीन विवाद में उसने विदेशी हेंब्रम की हत्या की थी. उसके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुआल के ढेर से बरामद किया. हत्याकांड के अनुसंधान की जिम्मेवारी खुखरा ओपी प्रभारी शशि सिंह को सौंपी गई थी. यह जानकारी एसपी अमित रेणु ने पत्रकारों को दी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=351931&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह की लाइफ लाइन उसरी नदी बरसात में भी है सूखी [wpse_comments_template]
गिरिडीह : हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment