Tisri (Giridih) : सशस्त्र सीमा बल 35वीं बटालियन की ओर से तिसरी में आयोजित 15 दिवसीय निःशुल्क मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ. प्रशिक्षण में तिसरी, लेवाबनबरिया, दलदलिया, सकसकिया व सागवारी के 28 ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया गया. समापन समारोह में 35वीं बटालियन के प्रभारी जडेजा रमेश सिंह, स्थानीय मनसाडीह की मुखिया बसंती मरांडी, तिसरो की वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, रुद्रा फाउंडेशन के प्रशिक्षक रवि कुमार और सचिव सैयद सबिह अशरफ तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-preparations-for-jmm-foundation-day-in-full-swing-mahila-morcha-launched-public-relations-campaign/">गिरिडीह
: झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर, महिला मोर्चा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गिरिडीह : मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन, 28 ग्रामीण युवाओं को मिला प्रमाणपत्र

Leave a Comment