Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड निवासी 50 वर्षीय नंदकिशोर सिंह 12 ज्योतिर्लिंग व चार धाम की पैदल यात्रा पर निकले हैं. वह रविवार को अपने घर से निकले और सोमवार को गावां पहुंचे. इस मौके पर प्रखंड के समाजसेवी, व्यवसायी, राजनीतिज्ञ व अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें यात्रा पर रवाना किया.
नंदकिशोर सिंह ने बताया कि चित्रकुट, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, बैद्यनाथधाम, केदारनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर समेत भारत के सभी 12 ज्योतिर्लिंग व चार धाम की यात्रा पूरी करेंगे. यात्रा अगले वर्ष समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा से देश के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृति को जानने व समझने का मौका मिलेगा. वर्तमान समय में युवा सोशल मीडिया में फंसा है. धर्म, संस्कृति व संस्कार प्रायः लुप्त होते जा रहे हैं. बदलते समय में टेक्नोलॉजी की जानकारी जरूरी है, लेकिन अपने धर्म, संस्कृति व संस्कार को छोड़ना नहीं चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर वह पैदल यात्रा पर निकले हैं.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का विशेष बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3