- बीडीओ महेंद्र रविदास ने पोलियो खुराक पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने की अपील की
Gawan (Giridih) : आंगनबाड़ी मुस्लिम टोला गावां में रविवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ. अभियान के तहत पहले दिन बीडीओ महेंद्र रविदास व डॉ महेश्वरम ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत गावां में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित करने को कहा. महेंद्र रविदास ने कहा कि बच्चों को पोलियो खुराक जरूर पिलाएं और अपने देश को पोलियो मुक्त बनाये .
पहले दिन बूथ पर, दूसरे-तीसरे दिन घर-धर जाकर पिलायी जायेगी खुराक
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी . उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान तीन दिनों तक चलेगा. रविवार को बूथ पर पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है. वहीं 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. बताया कि सभी गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत अन्य स्टाफ दवा पिलाने का काम करेंगे. मौके पर गुलशन आरा, संजू देवी, प्रमोद बरनवाल, रेशमा प्रवीण समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]