Giridih : जमुआ प्रखंड के नवडीहा-कुरहोविंदो सड़क जर्जर है. इस सड़क पर सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है. सड़क में जहां-तहां गड्ढ़ें हैं. बरसात में सड़क की स्थिति और जर्जर हो गई है. गड्ढ़ों में पानी भरा है. इस वजह से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है. प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए सियाटांड़, चिलगा, नवडीहा, चोरगता, कुरहोविंदो, गोरो और मलुवाटांड़ पंचायत क्षेत्र की जनता इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह ने बताया कि नवडीहा-कुरहोविंदो सड़क की लंबाई केवल 6 किलोमीटर है. सड़क में जहां-तहां गड्ढ़ें हैं. लंबे समय से क्षेत्र की जनता सड़क मरम्मत की मांग कर रही है. अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई. जिला परिषद् अध्यक्ष सह इस क्षेत्र की जिला परिषद् सदस्या मुनिया देवी ने बताया कि एक दशक पूर्व इस सड़क का सौंदर्यीकरण किया गया था. घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क मरम्मत कराने के लिए डीसी कार्यालय समेत संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=398232&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर बैठक, 26 को आवेदनों का सत्यापन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : नवडीहा-कुरहोविंदो सड़क जानलेवा, राहगीर परेशान

Leave a Comment