Pirtand (Giridih) : गिरिडीह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के गनियाडीह में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के दलजीत सिंह भाटी व एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने मंगलवार को मधुबन थाना में प्रेसवार्ता में दी.एएसपी ने बताया कि एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गनियाडीह गांव निवासी नक्सली तालेश्वर हंसदा उर्फ सेरमा अपनी पत्नी मालती मुर्मू उर्फ गुड्डी उर्फ गुड़िया के साथ बड़े नक्सली दस्ते के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए टेसाफुली जंगल की ओर जा रहे हैं. इसके बाद एएसपी सुरजीत कुमार व एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और दोनों पति-पत्नी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि उनके पास से लोडेड 9 एमएम की पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद की गई हैं. पूछताछ में दोनों पति-पत्नी ने नक्सली संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की. एएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ नक्सली कांड का केस दर्ज है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार यादव, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडिल ओपी प्रभारी दीपक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-farmer-dies-after-coming-in-contact-with-electric-wire-passing-over-his-field/">गोड्डा
: खेत के ऊपर से गुजरे बिजली तार के संपर्क में आकर किसान की मौत हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गिरिडीह : जमुआ में सर्च ऑपरेशन में नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Leave a Comment