का नया तरीका अपना कर पुलिस पर भारी पड़ रहे माओवादी, 16 दिनों में 4 जवान शहीद [caption id="attachment_36859" align="aligncenter" width="600"]
alt="40 किलो की IED के साथ नक्सली जयराम बेसरा गिरफ्ता" width="600" height="400" /> 40 किलो की IED के साथ नक्सली जयराम बेसरा गिरफ्ता[/caption]
गिरफ्तार नक्सली जयराम बेसरा की हिस्ट्री
पुलिस सूत्रों की मानें तो जयराम बेसरा डुमरी और नावाडीह का हार्डकोर माओवादी बताया जाता है. गिरफ्तारी के बाद जयराम बेसरा ने कई बड़े नक्सली वारदातों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. जिसमें तीन माह पहले डुमरी के एक निर्माणाधीन कॉलेज में लेवी नहीं मिलने से जेसीबी मशीन को जलाने के साथ बाईक में आगजनी और मजदूरों की पीटाई, जबकि बिरनी में एक पुल निर्माण कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने के बाद मशीनों को आग के हवाले करने समेत अन्य नक्सली कांड शामिल हैं. फिलहाल पुलिस जयराम बेसरा से पुलिस पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि, पूछताछ में इस हार्डकोर माओवादी द्वारा कई और बड़े नक्सली वारदातों में शामिल होने की बात सामने आ सकती है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-two-vehicles-laden-with-dhibra-seized-in-the-morning-but-no-fir-lodged-till-late-evening/36823/">कोडरमा:सुबह जब्त हुए ढिबरा लदे दो वाहन, लेकिन देर शाम तक नहीं दर्ज हुई FIR हालांकि हाल के दिनों में गिरफ्तार कई माओवादियों ने जयराम बेसरा का नाम कबूलने के साथ कई और खुलासे भी किए थे. इसके बाद जयराम बेसरा की तलाश गिरिडीह पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो जयराम बेसरा डुमरी-पीरटांड के जोनल कमांडर कृष्णा दा के दस्ता से जुड़ा हुआ था. कृष्णा दा के दस्ते में जयराम बेसरा की भूमिका ठेकेदारों से लेवी वसूलने की रही है. कुख्यात इनामी माओवादी अजय महतो के पीरटांड छोड़ने के बाद इस इलाके की जिम्मेवारी कृष्णा दा को ही मिली हुई है. जबकि कृष्णा दा ने अपने दस्ते में खुद के करीबी जयराम बेसरा को पीरटांड और डुमरी में योजना का काम कर रहे ठेकेदारों से लेवी वसूलने का जिम्मा दे रखा था. लिहाजा, जयराम बेसरा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है. इसे भी पढ़ें- 15">https://lagatar.in/ranchi-police-reached-home-to-naxalite-amit-munda-prize-money-of-15-lakhs-explained-to-family/34827/">15
लाख के इनामी नक्सली अमित मुंडा के घर पहुंची पुलिस, मुख्यधारा में लौटने के लिए परिजनों को समझाया

Leave a Comment