Search

गिरिडीह: गिरफ्तार नक्सली कोल्हा यादव 17 घटनाओं में नामजद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ने दी जानकारी

Giridih: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें उसने कई मामलों में वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम कोल्हा यादव है. जिसरपर पहले से 17 घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. भेलवाघाटी थाना पुलिस ने नक्सली कोल्हा यादव के गिरफ्तारी की जानकारी दी है. पुलिस को लंबे समय से नक्सली कोल्हा यादव की तलाश थी. जिसमें उसे कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-12april-aiims-doctor-said-today-that-due-to-the-negligence-of-the-people-the-number-of-corona-patients-has-increased-and-the-situation-has-deteriorated-students-confuse-50-beds-of-pr/49164/">कोरोना

न्यूज डायरी |12 April | एम्स के डॉक्टर ने आज कहा है कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है और हालात बिगड़े हैं. परीक्षा देने वाले छात्र कंफ्यूज | निजी अस्पताओं के 50% बेड कोरोना मरीज के लिये | इसके अलावा पढ़ें कोरोना से जुड़ी 16 खबरें

वांछित नक्सली कोल्ह यादव पर 17 मामले दर्ज हैं

गिरफ्तार नक्सली कोल्हा यादव कुल 17 घटनाओं में नामजद अभियुक्त है. गिरफ्तार नक्सली कोल्हा यादव गिरिडीह जिले के दो और बिहार के 15 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. गिरिडीह जिले की पुलिस इसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-12-april-fast-spreading-corona-officer-dies-in-secretariat-1-25-crore-loot-in-ranchi-high-courts-comment-opens-the-systems-apart-from-this-read-20-news-of-the-day/49037/">शाम

की न्यूज डायरी |12 April | तेजी से फैल रहा कोरोना| सचिवालय के अफसर की मौत| रांची में 1.25 करोड़ की लूट| सिस्टम की पोल खोलती हाई कोर्ट की टिप्पणी| इसके अलावा पढ़ें दिन भर की 20 खबरें

Follow us on WhatsApp