: BIT मेसरा की 500 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश में भू-माफिया
बीती रात नक्सलियों की हत्या
बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों के एक दस्ते ने चकाई थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के टोला टोलापहाड़ में धावा बोला. जिसके बाद चतुर हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम पर गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मरने वाला पिता और पुत्र है. हत्या में हार्डकोर नक्सली मतलु दा और पिंटू दा गुट के हाथ होने की आंशका जतायी जा रही है. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि पुलिस के बहकावे में आकर चतुर हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम को मारा गया है. जन युद्ध में जनता भाग लें. इसे भी पढ़ें -केरल">https://lagatar.in/corona-uncontrollable-in-kerala-31-thousand-445-new-cases-in-24-hours-215-patients-died/141825/">केरलमें कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 31 हजार 445 नये केस, 215 मरीजों की मौत
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. जंगली क्षेत्र होने के कारण अभी तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी है. इसे भी पढ़ें -निशांत">https://lagatar.in/there-was-a-scuffle-between-nishant-and-zeeshan-in-the-middle-of-the-show-bigg-boss-made-the-contestants-evicted-from-the-house/141830/">निशांतऔर जीशान के बीच हुई धक्का-मुक्की, शो के बीच में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को किया घर से बेघर [wpse_comments_template]

Leave a Comment