Search

गिरिडीह : मधुबन में एनआईए की दबिश

मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी

Pirtand (Giridih) : जैनियों के विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में एनआईए ने दबिश दी है. एनआईए की टीम ने गुरुवार को यहां मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि समिति पर प्रतिबंध लगने के बाद समिति का केस एनआईए को मिला है. इसके बाद यह एनआईए की तरफ से पहली कार्रवाई है. जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे से ही एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी, जो देर शाम तक जारी रही. समिति के नेताओं के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के यहां भी जांच एजेंसी पहुंची. नेताओं के घरों में कागजात खंगाले गए. करीब 6 घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वहां से निकल गई. अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर किया है. बताया गया कि टीम ने सभी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. साथ ही कई कागजात भी जब्त कर साथ ले गई. जानकार सूत्रों का कहना है कि मजदूर संगठन समिति के नेता अजीत राय, द्वारिका राय, मनोज महतो, सूरज तुरी, अनिल किस्कु, बसंत कर्मकार आदि के घरों में छापेमारी हुई है. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-kharsidag-op-in-charge-in-the-police-station-with-tribal-youth-assault-allegation-complaint-in-cmo/">रांची

: खरसीदाग ओपी प्रभारी पर आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप, सीएमओ में शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp