Pirtand (Giridih) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, 10 लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए रांची से एनआईए की टीम गिरिडीह पहुंची, जिसने तीन माह पहले गिरिडीह पुलिस के सामने सरेंडर किया था.
जानकारी के अनुसार, रांची से गिरिडीह पहुंची एनआईए की तीन अलग-अलग टीमों ने मधुबन, खुखरा और हरलाडिल ओपी क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की. टीम में शामिल अधिकारियों ने खुखरा, ढोलकट्टा, बरियापुर, अतकी और महेशलिट्टी गांवों में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की. हालांकि कही से भी कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए.
एनआईए की टीम ने नक्सली रामदयाल महतो के परिजनों से भी मुलाकात की. इसके बाद देर शाम को एनआईए की टीम छापेमारी कर पीरटांड़ से गिरिडीह लौट आयी. हालाकि अब तक इस मामले में किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. एनआईए की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.